Posts

Showing posts from April, 2015

लघु प्रेम कथा (लप्रेक) | मार्क्स और प्रेम

Image
लघु प्रेम कथा (लप्रेक)             मार्क्स और प्रेम ईश्वर में विश्वास नही था फिर भी , रोज सुबह ही मंदिर पहुँच जाता वह   ।   इंतजार करता मंदिर की सिढ़ियों पर उसके आने का , आते ही चमक आ जाती उसके चेहरे पर , फिर साथ - साथ चढ़ते दोनों सिढ़ियाँ ।   आंखें मूंद ,   हाथ जोड़ पूरे भक्ति भाव से करती प्रार्थना मंदिर में स्थापित देवता से । और वह मंदिर के एक कोने में खड़ा हो , अपलक निहारता उस इंसान को जिसमें समाहित है उसकी आस्था । अभी उसके पॉकेट में हाथ डालो तो निकल आंएगे मार्क्स के दो - चार विचार । भले ही उसने चाट रखें हो मार्क्सवाद के पन्ने - पन्ने को पर वह भी नही जानता कि किस विचारधारा ने ले रखा है उसे इस वक्त आगोश में  ।                                                           दैनिक ...

लघु प्रेम कथा (लप्रेक) | मारे गए गुलफाम

Image
लघु प्रेम कथा (लप्रेक)                                मारे गए गुलफाम बैलों को हांकता हुआ हिरामन अपनी तीसरी कसम खा रहा है की कम्पनी की औरत को फिर कभी अपनी गाड़ी में नही बैठाएंगा । और गुनगुनाता हुआ घर की तरफ निकल पड़ता है ‘ अजी हाँ , मारे गए गुलफाम ... . ’ । कहानी एक बार फिर समाप्त हो जाती है और आंखे मूंद समर फिर बेतरतीब तरीके से पड़ जाता है बेड पर । पिछले हफ्ते की ही बात है , छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया था उसके साथ । झगड़ा इस कदर बढ़ गया की उसने ब्रेकअप कर लिया था समर के साथ । इसने भी तैश में आकर निकाल दी थी सारी भड़ास उसके सामने ही । कह दिया था कि फिर नही देखेगा सूरत कभी उसकी । कहने को तो कह दिया पर वह भी जानता था कि उसे भूलाना उसके लिए संभव नही , पर क्या करें खा चुका है कसम । तब से मायूस सा पड़ा ये पढ़ता रहता है एक ही कहानी ‘ मारे गए गुलफाम उर्फ तीसरी कसम ’ । बीसियों बार पड़ चुका है एक ही कहनी , हर बार कहानी के अंत होते ही बंधता जाता है अपने ही जुबां के बंधन में । पर अब और नही , निकलना होगा ...